जयपुर: अलवर जिले में रंजिश को लेकर फायरिंग का मामला सामने आ रहा है. बारात निकलने के समय दो भाइयों ने एक बाराती को पीट दिया. पुरानी रंजिश के चलते आरोपी दोनों भाइयों ने पहले तो हाथापाई की फिर मार पीट करने के बाद में हथियार निकालकर फायरिंग कर दी.
इस फायरिंग में एक गोली दूल्हे के भाई को जा लगी और दूसरी उसके भतीजे को. दूल्हे के भतीजे के गोली सीने में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हंगामे में शादी के अन्य बाराती भी घायल हो गये. फायरिंग के बाद लोगों में भगदड़ मच गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाई मौके से फरार हो गये, लेकिन बारात में शामिल कुछ लोगों ने उनके हथियार छीन लिये. जिसके बाद हथियारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, वारदात बुधवार रात को हुई. ओमप्रकाश यादव ने बताया कि उनके भतीजे देवेंद्र यादव की शादी थी. बारात बस में आई थी. लेकिन दो भाई देवेंद्र और कलुआ अपनी बाइक से बारात में शामिल होने के लिये आये. रात के समय जैसे ही बारात की निकासी शुरू हुई तो देवेंद्र और कलुआ ने बारात में मौजूद मुकेश के साथ पुरानी रंजिश के चलते हाथापाई शुरू कर दी.
शामिल हुए बाकी बारातियों ने बीच बचाव कर उन लोगों को रोकने और समझाने की कोशिश की. लेकिन दोनों आरोपी भाइयों ने अन्य लोगों को दूर हटने की धमकी दी. इसी बीच बाराती समझाने में लगे हुए थे कि देवेंद्र और कलुआ ने एकदम से फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली दूल्हे देवेंद्र के भतीजे आकाश यादव के सीने में लगी. दूसरी गोली दूल्हे के भाई सुनील के पैर में लगी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान देवेंद्र और कलुआ ने एक और फायर किया. इस गोली के छर्रे वहां मौजूद अन्य बारातियों के लगे.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि देवेंद्र और कलुआ बाउंसर हैं. वे अलवर में नौकरी करते हैं. घटना के बाद से गांव में हड़कंप का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…