Ravindra Jadeja Wife Joins BJP: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने भाजपा जॉइन कर ली है. रिवाबा ने गुजरात के जामनगर में रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जामनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में पीएम की रैली से एक दिन पहले रिवाबा जडेजा के भाजपा से जुड़ जाने पर गुजरात की सियासत में हलचल मच गई है.
जामनगर, गुजरात. भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा जॉइन कर ली है. रिवाबा ने गुजरात के जामनगर में रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की नरेंद्र मोदी की सोमवार को जामनगर जिले में जनसभा है. इस दौरान पीएम मोदी जामनगर में समुद्र के खारे पानी को पेयजल में बदलने की महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास करने वाले हैं. पीएम की रैली के एक दिन पहले रविंद्र जडेजा की पत्नी का भाजपा जॉइन करने से स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गया है. इससे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में फायदा मिलेगा.
आपको बता दे कि भाजपा में आने से पहले रिवाबा जडेजा राजपूत करणी सेना के महिला मोर्चा से जुड़ी हुई थीं. पद्मावत फिल्म विवाद के दौरान उन्होंने कई बार विरोध प्रदर्शन किए जिससे वे लोगों की चर्चा में आ गईं. कुछ महीनों पहले रिवाबा और रविंद्र जडेजा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी.
वहीं दूसरी तरफ उनके पति क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पूरे भारत में काफी फैन फोलोविंग है. अब उनकी पत्नी के भाजपा से जुड़ जाने का सीधा फायदा भाजपा को आने वाले चुनाव में मिलेगा. पार्टी रिवाबा जडेजा को लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान गुजरात में स्टार प्रचारक के तौर पर भी पेश कर सकती है.