नई दिल्लीः नोएडा से एक दुख भरी खबर सामने आई है। यहां क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी की मृत्यु हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम विकास नेगी है। विकास महज 34 वर्ष के थे। वह पेशे से इंजीनियर थे। घटना शनिवार की है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। बता दें कि नोएडा के सेक्टर 135 में बने स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। यह मैच मावरिक-11 और ब्लेजिंग बुल्स क्रिकेट टीमों के बीच था। वहीं मुकाबले की पहली पारी में ही दर्दनाक हादसा हो गया।
बता दें कि मावरिक-11 की बल्लेबाजी चल रही थी और पिच पर उमेश कुमार और विकास नेगी मौजूद थे। यहां 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश ने बल्ला चलाया और दूसरे छोर पर खड़े विकास ने रन लेने के लिए दौड़ लगाई। गेंद बाउंड्री पर पहुंच गई और उमेश से हाथ मिलाकर विकास अपने छोर पर वापस जाने लगे। तभी अचानक वह पिच पर गिरे और उन्हें गिरते देख सबसे पहले विकेटकीपर उनके पास पहुंचा। इसके बाद गेंदबाज और बल्लेबाज भी उनकी ओर दौड़ पड़े लेकिन उनको नहीं बचा सके।
यहां खिलाड़ियों ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं विकास मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। वह फिलहाल दिल्ली के रोहिणी इलाके में रह रहे थे। वह नोएडा की ही एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत थे।
ये भी पढ़ेः
यूनुस ने सोमवार 16 दिसंबर को कहा कि बांग्लादेश में आम चुनाव अगले साल के…
एक महिला अपने ही घर में अपने पति के पीठ पीछे अपने प्रेमी के साथ…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक…
सोमवार को अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आरोपी पति आग…
शादी के समारोह के दौरान लड़की के मन में ढेरों ख्वाहिशें और भावनाएं उमड़ती हैं।…
अपना दल कमेरावादी की नेत्री पल्लवी पटेल को मंगलवार को भी यूपी विधानसभा में बोलने…