Anju-sehwag-joins-aam-aadmi-party नई दिल्ली. Anju-sehwag-joins-aam-aadmi-party पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आप के कई नेता मौजूद थे। बता दें कि AAP के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने अंजू सहवाग को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अंजू सहवाग के लिए राजनीति कोई […]
नई दिल्ली. Anju-sehwag-joins-aam-aadmi-party पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आप के कई नेता मौजूद थे। बता दें कि AAP के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने अंजू सहवाग को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अंजू सहवाग के लिए राजनीति कोई नई चीज नहीं है, वे आम आदमी पार्टी में जुड़ने से पहले दिल्ली के मदनगीर वार्ड से कांग्रेस की पार्षद रहीं है. पेशे से अंजू सहवाग एक टीचर रह चुकी है.
वहीँ पार्टी से जुड़ने के बाद अंजू ने कहा कि सीएम केजरीवाल द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरित होकर वह अपने सभी समर्थकों के साथ आप में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौपेगी, वे उसे सच्ची निष्ठा और लगन से करेंगे। अंजू सहवाग ने कहा कि किसी भी पार्टी/परिवार से जुड़ने का मतलब है जिम्मेदारी। पार्टी के साथ जुड़ते ही पहले जिम्मेदारी आती है, बाकि चीजे उसके बाद है. पार्टी में सबसे छोटी सदस्य हूँ, जिस भी चीज का मुझे विरोधाभास होगा, उसके लिए आवाज उठाऊंगी और दी गई हर जिम्मेदारी को पूरा करूंगी।