Suresh Raina Father Death: सुरेश रैना के पिता का निधन, एक साल से लड़ रहे थे कैंसर के खिलाफ जंग

Suresh Raina Father Death  नई दिल्ली. Suresh Raina Father Death भारत के दिग्गज खिलाडी सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोकचंद रैना (Trilokchand Raina) का आज 6 फरवाई को निधन हो गया. उन्होंने अंतिम साँस गाज़ियाबाद में ली. ख़बरों के मुताबिक सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और […]

Advertisement
Suresh Raina Father Death: सुरेश रैना के पिता का निधन, एक साल से लड़ रहे थे कैंसर के खिलाफ जंग

Girish Chandra

  • February 6, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Suresh Raina Father Death 

नई दिल्ली. Suresh Raina Father Death भारत के दिग्गज खिलाडी सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोकचंद रैना (Trilokchand Raina) का आज 6 फरवाई को निधन हो गया. उन्होंने अंतिम साँस गाज़ियाबाद में ली. ख़बरों के मुताबिक सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. जहां एक ओर देशभर में आज लता दीदी के निधन से शोक की लहर छाई हुई है, इस बीच खेल जगत में भी सभी लोग गम में डूब गए है. सुरेश रैना के पिता के निधन पर पूर्व खिलाडी हरभजन सिंह ने ट्ववीट कर उन्हें याद किया और परिवार को सांत्वना प्रदान की.

कश्मीर से तालुक्कात रखता है रैना का परिवार

बता दें सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोकचंद (Trilokchand Raina) सेना में रहे है. उन्होंने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अपनी सेवा दी और वे बम बनाने में मास्टर कहलाए जाते थे. मूल रूप से रैना का परिवार जम्मू कश्मीर के रैनावाड़ी गांव से तालुक्कात रखता है, लेकिन 1990 में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के बाद उनके परिवार ने कश्मीर छोड़ दिए वे उत्तरप्रदेश के मुरादनगर आकर बस गए थे. उस वक़्त सुरेश रैना के पिता की आय 10 हजार रुपए थी, जिसके चलते वे रैना को अच्छे स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिल नहीं कर पाए, इसके बाद 1998 में सुरेश रैना का एडमिशन लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में कराया गया, जहां से उनका अद्भुत सफर शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें:

Mumbai Blast: 1993 मुंबई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisement