IPL season 15 नई दिल्ली, IPL season 15 आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर की. कोलकत्ता ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी. जैसे ही ये मैच खत्म हुआ तो सोशल […]
नई दिल्ली, IPL season 15 आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर की. कोलकत्ता ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी. जैसे ही ये मैच खत्म हुआ तो सोशल मीडिया पर आईपीएल सीजन 15 को लेकर एक अलग तरह की मांग उठने लगी. ट्विटर पर कुछ फैंस एक टीम को बैन करने की बात कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार बैन करने की मांग कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज को सालों तक बेंच पर बैठा कर रखा और फिर उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया. क्रिकेट फैंस का ये रिएक्शन उस वक़्त सामने आया जब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कुलदीप यादव ने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 अहम विकेट चटके, जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल है. एक तरफ जहां यूजर्स दिल्ली को इस जीत के लिए बधाई दे रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ केकेआर को ट्रोल भी बराबर किया जा रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषब पंत ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया और उसका नतीजा मुंबई के खिलाफ सभी ने देखा। उन्होंने टीम के लिए 3 अहम विकेट लिए और अपनी काबिलियत को साबित किया। इससे पहले केकेआर ने पूरे सीजन उन्हें बाहर बैठा कर रखा और उनका ज़्यादातर समय बेंच पर बैठकर बीत गया.