नई दिल्ली: आयकर विभाग द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 तय की गई है. अगस्त महीने की शुरुवात में सरकार द्वारा कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है.
वित्त वर्ष 2022-23 में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 तय की गई थी. अगर इस दिन तक कोई भी व्यक्ति आईटीआर फाइल करने में असफल रहता है तो उन्हें 1 अगस्त से 5 हजार रुपये तक जुर्माना भरना होगा. आयकर विभाग द्वारा निर्धारित नियम 1961 की धारा 234F के तहत इस जुर्माने को चार्ज किया जाएगा. वहीं जिनकी सालाना आय 5 लाख से कम है, उनको 1000 रूपये तक का जुर्माना भरना होगा.
जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में सभी बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इन दिनों में दूसरे और चौथे शनिवार-रविवार और अन्य दिन भी शामिल रहेंगे. देश में राज्य-विशिष्ट बैंक छुट्टियों साथ अन्य अवकाश शामिल रहते हैं. भारत में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सभी बैंक बंद रहेंगे.
हर महीने की शुरुआत में पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. कमर्शियल सिलेंडर और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इस बार भी 1 अगस्त को बदलाव आ सकता है. जिस कारण से पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
इंडियन बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक द्वारा एक खास एफडी “IND SUPREME 300 DAYS” 01 जुलाई 2023 को लांच की गयी थी. इस एफडीके रूप में 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम 300 दिनों के लिए निवेश अच्छे ब्याज दर प्रदान करता है. इस योजना में इंडियन बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.55%, अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% और आम जनता को 7.05% ब्याज दर प्रदर्शित करेगा.
आईडीएफसी बैंक द्वारा अमृत महोत्सव बैंक एफडी लांच कि गई है. इस एफडी में निवेश करने की अवधि 375 दिनों से लेकर 444 दिनों के लिए होगी. एफडी में निवेश करने का अंतिम मौका 15 अगस्त 2023 होगा. 375 दिनों की इस आईडीएफसी अमृत महोत्सव एफडी में 7.60% के दर से ब्याज मिलेगा और यदि एफडी 444 दिनों की हो तो निवेशकों को 7.75% की दर से ब्याज मिलेगा.
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…