नई दिल्लीः नई दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड आयोजित किया गया। इस दौरान देश-विदेश में चर्चित कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। कंटेंट क्रिएटर्स को ये सम्मान पीएम मोदी ने ही दिया। लोगों को ये अवॉर्ड उनकी क्रिएटिविटी के साथ ही सामाज को शिक्षित करने जैसे मुद्दों के लिए बांटे गए हैं। बिहार की फेमस रीजनल सिंगर मैथिली ठाकुर को भी पीएम मोदी ने सम्मानित किया है। वहां पर उन्होंने अपनी मधुर आवाज से पीएम मोदी के साथ वहां मौजूद सभी लोगों को इंप्रेस कर दिया।
सिंगर मैथिली ठाकुर के साथ ही 23 क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है। ये कदम युवाओं को मोटिवेट करने के लिए किया गया है। मैथिली जैसे ही स्टेज पर आईं पीएम मोदी ने उन्हें अवॉर्ड देते हुए कुछ सुनाने को कहा। पीएम मोदी ने कहा, ‘आज कुछ सुना ही दो क्योंकि मेरा सुन-सुनकर लोग थक जाते हैं।’ इसके बाद ही मैथिली ने सभी को शिवरात्रि की बधाई दी और फिर इसी मौके पर पीएम मोदी ने उनसे कुछ भगवान शिव से जुड़ा गाने को कहा। इसके बाद मैथिली ने शानदार शिव भजन की प्रस्तुति दी। इस दौरान वो भारतीय परिधान साड़ी में नजर आईं।
आइए आपको बताते हैं कि मैथिली ठाकुर कब और कैसे चर्चा में आई और सोशल मीडिया स्टार बन गई। मैथिली के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो यूट्यूब पर अपना वीडिया भी डालती है। बता दें कि इंडियन आडयल जूनियर का भी ऑडिशन दे चुकी है लेकिन उसमें उनका चयन नहीं हुआ था। उन्हें टॉप 20 में पहुंचने के बाद भी बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने 2011 में लिटिल चैंप्स का ऑडिशन दिया। वहीं साल 2017 में मैथिली ठाकुर ने राइजिंग स्टार से पहचान मिली और शो की फाइनलिस्ट रहीं।
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…