एक नया रिकॉर्ड बनाएं… पीएम मोदी ने तीसरे चरण के वोटर्स से की ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग की अपील

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की 93 सीटों पर आज (मंगलवार) वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थर्ड फेज के वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा है वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट […]

Advertisement
एक नया रिकॉर्ड बनाएं… पीएम मोदी ने तीसरे चरण के वोटर्स से की ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग की अपील

Vaibhav Mishra

  • May 7, 2024 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की 93 सीटों पर आज (मंगलवार) वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थर्ड फेज के वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा है वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.

पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ‘तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.’

गृह मंत्री अमित शाह ने ये कहा

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा है, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान को अपना कर्त्तव्य समझकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें. एक बार फिर तुष्टीकरण मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, क्षेत्रवाद मुक्त, जातिवाद मुक्त और परिवारवाद मुक्त व्यवस्था के लिए मतदान करें. एक ऐसी सरकार चुनें, जिसके पास लोक कल्याण का अनुभव और विकसित भारत का ब्लूप्रिंट हो. आपका एक वोट दशकों तक न सिर्फ आपके, बल्कि पूरे देश के भाग्योदय की नींव रखेगा.

यह भी पढ़ें-

Phase 3 Voting: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, मीडियाकर्मी को दी ज्यादा पानी पीने की सलाह

Advertisement