नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में लगातार तकरार सामने आ रही है. इस बीच केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसदीय सीट वायनाड से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. सीपीआई ने पार्टी महासचिव […]
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में लगातार तकरार सामने आ रही है. इस बीच केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसदीय सीट वायनाड से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. सीपीआई ने पार्टी महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा को यहां से प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि वायनाड सीट से राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
वायनाड संसदीय सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को 706,367 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं सीपीआई के पीपी सुनीर को 274,597 मत मिले थे. बीडीजेएस के थुसार वेल्लापैल्ली को 78,816 वोट मिले थे और एसडीपीआई के बाबू मनी को 5,426 वोट मिले थे. चुनाव में राहुल गांधी ने 4,31,770 वोटों से जीत हासिल की थी.
बता दें कि सीपीआई की दिग्गज नेता एनी राजा इस वक्त भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन (NFIW) की महासचिव हैं. एनी केरल के कन्नूर के इरिट्टी की रहने वाली हैं. वे वामपंथी ईसाई परिवार के पृष्ठभूमि से आती हैं. साल 1990 में उनका विवाह सीपीआई नेता डी राजा से हुआ. डी राजा वर्तमान में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के महासचिव हैं. वे 2007 से 2019 तक संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं.
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की यात्रा में बवाल, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव