नई दिल्ली. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री उमा भारती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति और धर्म पर सवाल उठाया था. अब इस मामले ने तूल पकड़ ली है. हालांकि सीपी जोशी एक ट्वीट के जरिए गुरुवार को ही अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसपर नाराजगी जताई है.
राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि- सी पी जोशी का बयान कांग्रेस के विचारों और आदर्शों के विपरीत है. पार्टी के नेता कोई भी इस तरह का बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग की भावनाएं आहत हो. कांग्रेस के सिद्धांतों के अलावा कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हुए जोशी जी को जरूर गलती का अहसास होगा. इसलिए उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए.
बता दें कि सीपी जोशी राहुल गांधी के काफी करीब है और राहुल के ट्वीट के ठीक बाद जोशी ने एक और ट्वीट कर अपने बयान के लिए माफी मांगी है. दरअसल सीपी जोशी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र अपने विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में एक सभा में कहा था कि- उमा भारती की जाति के बारे में कोई जानता है वो लोधी समाज की हैं और हिंदू धर्म की बात करती हैं? नरेंद्र मोदी जी किस धर्म के हैं, हिन्दू धर्म की बात कर रहे हैं? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो केवल पंडित जानते हैं.
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने फिर दिया विवादित बयान, पीएम नरेंद्र मोदी को बताया अनपढ़-गंवार
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…