नई दिल्ली. हाल ही में कांग्रेस के जाने माने नेता सीपी जोशी के बयान के बवाल मच गया था. उन्होंने न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा की जाति और धर्म पर सवाल उठाया था बल्कि ये भी कह डाला था कि इस देश में अगर कोई धर्म के बारे में जानता है तो वह पंडित और ब्राह्मण है. ऐसे में अब बीजेपी की ओर से शिकायत किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने सीपी जोशी को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस जोशी को राजस्थान के राजसमंद जिले के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा थमाया गया है.
बता दें कि हाल ही में सीपी जोशी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे कुछ लोगों को संबोधित कहते दिख रहे थे कि हिंदू धर्म कि बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के धर्म और जाति के बारे में कोई जानता है क्या. वे आगे कह रहे थे कि केवल पंडित और ब्राह्मण ही हैं जो कि हिंदू धर्म के बारे में जानते हैं और इस बारे में बात करने के लिए पर्याप्त समझ रखते हैं.
हालांकि उनके इस बयान से बवाल मचने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न सिर्फ इसकी निंदा की थी बल्कि उम्मीद जताई थी कि जोशी अपने इस गलत बयान पर खेद प्रकट करेंगे और हुआ भी ऐसा ही जब जोशी ने ट्विटर के दजरिए अपने बयान के लिए माफी मांगी. जोशी के इस बयान से बीजेपी को कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा है.
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की…
बांगलादेश के खाद्य संकट को देखते हुए भारत ने नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत…
राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है.…
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…