नई दिल्ली: दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। आपको बता दें कि इन नए मामलों में जम्मू में 49 जबकि कश्मीर में 48 मामले मिले हैं। वहीं दिल्ली में कल कोरोना के 1 हजार मामले सामने आए थे। इसी बीच खबर है कि देश में […]
नई दिल्ली: दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। आपको बता दें कि इन नए मामलों में जम्मू में 49 जबकि कश्मीर में 48 मामले मिले हैं। वहीं दिल्ली में कल कोरोना के 1 हजार मामले सामने आए थे। इसी बीच खबर है कि देश में फिर से कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन शुरू किया जा रहा है। इस वैक्सीन का प्रोडक्शन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया करेगी। बताया जा रहा है कि आने वाले 90 दिनों में इसकी 60 से 70 लाख खुराक मुहैया कराई जाएंगी।
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण अभी भी फ़ैल रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के करीब 1 हजार मामले सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 26% हो गई। बीते दिन 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। बीते मंगलवार को बीएमसी ने अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था। आज मुंबई में कोरोना के 919 मामले सामने आए है और एक की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित नए आंकड़ों को पेश किया है। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में एक्टिव केसों की 5676 संख्या सामने आई है। वहीं भारत में अब सक्रीय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 37,093 हो गई है। ये लगातार तीसरा दिन है जब भारत में कोरोना के 6 हजार से कम एक्टिव केस मिले हैं।