नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। इसी बीच सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब सक्रिय कोरोना मरीज की संख्या अब 99,879 हैं। वहीं, शनिवार तक सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,01,166 था।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार के मुकाबले में आज नए कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। देश में आज 11,539 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को देश में 13,272 नए कोरोना मरीज मिले थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटे में 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें अकेले केरल की 9 मौतें शामिल हैं। देश में अब कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,27,332 तक हो गया है।
मंत्रालय ने कहा है कि इन सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.23 प्रतिशत शामिल है, वहीं रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर घटकर 3.75 प्रतिशत हो गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.88 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसके अलावा अब तक कोरोना टीकाकरण अभियान में देश में 209.67 करोड़ खुराकें दी गई हैं।
देश भर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भले ही घट रहा हो, लेकिन संक्रमण दिल्ली में डराने लगा है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1109 नए कोरोना के मामले सामने आए और 9 मरीजों की मौत हो हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में सक्रमण दर 11 प्रतिशत से भी ज्यादा है। यहां बीते 20 दिनों के भीतर 100 से अधिक मरीजों की मौत हुई है।
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…