COVID19 India: देश में लगातार घट रहे कोरोना मरीज, दिल्ली में डरा रहा संक्रमण

  नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। इसी बीच सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब सक्रिय कोरोना मरीज की संख्या अब 99,879 हैं। वहीं, शनिवार तक सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,01,166 था। कोरोना के नए मामले […]

Advertisement
COVID19 India: देश में लगातार घट रहे कोरोना मरीज, दिल्ली में डरा रहा संक्रमण

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 21, 2022 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। इसी बीच सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब सक्रिय कोरोना मरीज की संख्या अब 99,879 हैं। वहीं, शनिवार तक सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,01,166 था।

कोरोना के नए मामले 11,539

ताजा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार के मुकाबले में आज नए कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। देश में आज 11,539 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को देश में 13,272 नए कोरोना मरीज मिले थे।

34 लोगों की कोरोना से मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटे में 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें अकेले केरल की 9 मौतें शामिल हैं। देश में अब कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,27,332 तक हो गया है।

दैनिक संक्रमण दर घटी

मंत्रालय ने कहा है कि इन सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.23 प्रतिशत शामिल है, वहीं रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर घटकर 3.75 प्रतिशत हो गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.88 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसके अलावा अब तक कोरोना टीकाकरण अभियान में देश में 209.67 करोड़ खुराकें दी गई हैं।

दिल्ली में 1109 नए कोरोना केस

देश भर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भले ही घट रहा हो, लेकिन संक्रमण दिल्ली में डराने लगा है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1109 नए कोरोना के मामले सामने आए और 9 मरीजों की मौत हो हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में सक्रमण दर 11 प्रतिशत से भी ज्यादा है। यहां बीते 20 दिनों के भीतर 100 से अधिक मरीजों की मौत हुई है।

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement