नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फेल रहा है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 640 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीज बढ़कर 2997 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किए हैं। वहीं केरल में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। बता दें कि गुरुवार को केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। संक्रमण दर अभी देश में 1.19 प्रतिशत है।
गुरुवार को देशभर में कोरोना के 358 नए सक्रिय मामले आए थे। इनमें से 300 मामले अकेले केरल राज्य से थे। गुरुवार को देशभर में कोरोना के कुल सक्रिय मामले दर्ज 2669 किए गए थे, जो शुक्रवार को बढ़कर 2997 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में केरल में 265 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 2606 हो गए हैं। वहीं कर्नाटक में 13 मामले बढ़कर कुल मामले 105 हो गए हैं।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 53 हो गए हैं। गुजरात में 32, गोवा में 16, तमिलनाडु में 104, तेलंगाना में 19 कोरोना के सक्रिय मरीज मिले हैं। वहीं राज्य सरकारों का कहना है कि घबराने की आवयशकता नहीं है और स्वास्थ्य सेवाएं हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। हालांकि लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने का अनुरोध किया गया है और कहा गया है कि बीमारी के लक्षण दिखते ही डॉक्टर की राय जरूर लें।
यह भी पढ़ें – http://Delhi : ठेकेदार ने लोक निर्माण अधिकारियों संग मिलकर किया 11.60 करोड़ का घपला, कागजों में बना दी सड़क
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…