नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर से कोविड-19 दस्तक देने वाला है, जिसके संकेत मिलने लगे हैं. देश ने 2020-21 तक कोविड महामारी का सामना किया था, जिसके बाद अब एक बार फिर से कोविड-19 की आहट सुनाई दे रही है. भारत में एक बार फिर से कोविड-19 दस्तक दे सकता है. अमेरिका में कोविड मामलों की संख्या बढ़ रही है, देश के 25 राज्यों में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है. इस वक्त अमेरिका के अस्पतालों में 4 हजार से ज्यादा लोग भर्ती हैं. साथ ही दक्षिण कोरिया में भी बड़ी संख्या में कोविड के मामले देखने को मिल रहे हैं.
WHO ने इस पर एक रिपोर्ट पेश की है, जिसके मुताबिक, भारत में जून से जुलाई के बीच 908 कोविड मामले सामने आए और इस दौरान 2 मौतें भी दर्ज की गईं. भारत में स्थिति अन्य देशों जितनी गंभीर नहीं है, लेकिन हमें कोविड-19 के कहर के लिए तैयार रहने की जरूरत है. WHO ने बताया कि दुनिया में इस वायरस से करीब 26% मौतें हो चुकी हैं और कोविड मामलों में 11% की बढ़ोतरी हुई है. भारत में, KP.2 पहली बार दिसंबर 2023 में ओडिशा में पाया गया था. भारत के कई राज्यों में 279 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कोविड मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. नई दिल्ली, असम, गुजरात, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कोविड संक्रमण में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री J.P नड्डा ने जुलाई में संसद को बताया था कि देश में स्थिति सामान्य है और अस्पतालों में कोविड मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. ”सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है, साथ ही देश में जनसंख्या के अनुरूप उचित मात्रा में कोविड-19 टीके भी उपलब्ध हैं, बूस्टर वैक्सीन डोज से इसमें मदद मिलेगी.
Also read…
कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…