Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Covid Variant Arcturus Alert : हो जाएं सावधान! 22 देशों में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा

Covid Variant Arcturus Alert : हो जाएं सावधान! 22 देशों में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा

नई दिल्ली : Covid-19 Rise in India देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड केस बढ़ने के पीछे कोरोना के नए वैरिएंट आर्कटुरस (XBB 1.16) को जिम्मेदार माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले वक्त में एक और महामारी आएगी जो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक होगी […]

Advertisement
  • April 26, 2023 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : Covid-19 Rise in India देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड केस बढ़ने के पीछे कोरोना के नए वैरिएंट आर्कटुरस (XBB 1.16) को जिम्मेदार माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले वक्त में एक और महामारी आएगी जो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक होगी

पॉजिटिविटी दर 3.52 प्रतिशत

मंगलवार को भारत के कोरोना आंकड़ों में गिरावट दिखी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 6000 से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं और ये आंकड़े पिछले 24 घंटो के हैं इसके अलावा रोज की पॉजिटिविटी दर 3.52 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी दर 5.42 प्रतिशत पाई गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट रहने की सलाह दी है.

आर्कटुरस (Arcturus) के बारे में

भारत में एक नया वैरिएंट आर्कटुरस (Arcturus) तेजी से फैल रहा है जिसे काफी खतरनाक बताया जा रहा है. मार्च 2023 के अंत में WHO की कोविड टेक्निकल लीड मारिया वैन केरखोव ने कहा था, ‘इस नए वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में अत्यधिक म्यूटेशन है जो काफी संक्रामक है और बीमारी को बढ़ा सकता है. यह अब तक का सबसे खतरनाक और तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है.

ओमिक्रॉन के 600 से अधिक सब वैरिएंट में से एक ये आर्कटुरस वैरिएंट XBB.1.16 है. पहली बार ये वैरिएंट जनवरी में पाया गया था. राजनारायणन (Rajendram Rajnarayanan) जो कि न्यू यॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शो के मेंबर हैं के अनुसार आर्कटुरस वैरिएंट अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, टेक्सास और वर्जीनिया समेत 22 देशों में पाया गया है पर इसके ज्यादातर मामले इंडिया में ही पाए गए हैं.

 

एक्सपर्टस ने दी चेतावनी

कोरोना महामारी की भविष्यवाणी और जांच करने वाले सरकार के एक पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार सर डेविड किंग (Sir David King) का कहना है, ‘अगले 15 सालों में दुनिया को एक और खतरनाक वायरस के कारण महामारी का सामना करना पड़ सकता है. नेशनल हेल्थ सर्विस में इंनवेस्ट करने में असफल रही है और यह स्थिति पिछले तीन साल पहले के मुकाबले और भी दयनीय हो गई है.’

 

कोरोना से भी खतरनाक है ये बीमारी

विशेषज्ञों ने वैक्सीन बनाने, COVID-19 टेस्टिंग लैब्स को बंद करने और रिसर्च प्रयोगशालाओं को खोलने से पहले ही उन्हें बेचने को लेकर चिंता जताई है. वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि नेशनल हेल्थ सर्विस अभी बहुत ही खराब स्थिति में चल रही है, जिस कारण मरीजों को बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है एंबुलेंस भी वक्त पर नहीं चल रही कोविड-19 महामारी से सीख के बाद एक्सपर्ट चेतावनी दे रहे हैं कि अगली महामारी के लिए ब्रिटेन तैयार नहीं है जब कि ये महामारी पिछली महामारी से और भी खतरनाक हो सकती है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की

Advertisement