Advertisement

सस्ती हुई कोविशील्ड वैक्सीन, देने होंगे मात्र 225 रुपये

नई दिल्ली, कोविशील्ड वैक्सीन की बूस्टर डोज अब सस्ती हो गई है, इसके लिए लोगों को अब 600 रुपये और टैक्स नहीं चुकाना होगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को ऐलान किया कि वो कोविशील्ड की ये बूस्टर डोज़ 225 रुपये की किफायती कीमत पर प्राइवेट अस्पतालों को बेचेंगे, यानि […]

Advertisement
सस्ती हुई कोविशील्ड वैक्सीन, देने होंगे मात्र 225 रुपये
  • April 9, 2022 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, कोविशील्ड वैक्सीन की बूस्टर डोज अब सस्ती हो गई है, इसके लिए लोगों को अब 600 रुपये और टैक्स नहीं चुकाना होगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को ऐलान किया कि वो कोविशील्ड की ये बूस्टर डोज़ 225 रुपये की किफायती कीमत पर प्राइवेट अस्पतालों को बेचेंगे, यानि अब लोगों को टीके के लिए 600 रुपये नहीं देने होंगे.

दरअसल, बूस्टर डोज के लिए सरकार ने प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स को ही अधिकृत कर रखा है, ऐसे में सवाल ये उठ रहा था कि क्या आम आदमी 600 रुपये में बूस्टर डोज़ लेने के लिए जाएगा, इन्हीं सवालों को दूर करने के लिए अदार पूनावाला ने शनिवार को ऐलान किया कि वो कोविशील्ड की ये बूस्टर डोज़ 225 रुपये की किफायती कीमत पर प्राइवेट अस्पतालों को बेचेंगे. जिससे आम लोग भी वैक्सीन की ये बूस्टर डोज़ ले पाएंगे. 

18 साल से ऊपर वालों के लिए शुरू हुई बूस्टर डोज़

भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 18+ से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज की अनुमति दे दी है. बूस्टर डोज अब सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध होंगे.

इसके अलावा पहले और दूसरे डोज़ के लिए पहले की तरह ही वैक्सीनेशन अभियान चलता रहेगा, इसमें और तेजी भी लाइ जाएगी. जानकारी के मुताबिक, 18+ एज ग्रुप के लोग प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. वहीं, 18 साल से अधिक आयु के वो लोग, जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे भी अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.

बता दें देश में कोरोना के घटते ग्राफ को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर कोरोना के तहत जो पाबंदियां लगाई गई थी उन्हें हटा दिया गया है. 

 

आसमान छू रहे सब्ज़ियों के दाम, आम आदमी के लिए सिर्फ आलू-प्याज़

Booster Dose Cost : कोविशील्ड और कोवैक्सीन की बूस्टर डोज के दामों में कटौती, जानिए पहले और वर्तमान कीमत

Advertisement