Advertisement

Corbevax के बूस्टर डोज़ को मिली मंजूरी, कब और कितने रुपये में लगाई जाएगी वैक्सीन ?

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए जैविक ई की CORBEVAX वैक्सीन के बूस्टर डोज़ को मंजूरी दे दी है, ये बूस्टर डोज़ 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी. यानी जिन्होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली हैं, वो ये बूस्टर डोज़ […]

Advertisement
Corbevax के बूस्टर डोज़ को मिली मंजूरी, कब और कितने रुपये में लगाई जाएगी वैक्सीन ?
  • August 11, 2022 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए जैविक ई की CORBEVAX वैक्सीन के बूस्टर डोज़ को मंजूरी दे दी है, ये बूस्टर डोज़ 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी. यानी जिन्होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली हैं, वो ये बूस्टर डोज़ ले सकते हैं. CORBEVAX वैक्सीन के 12 अगस्त, 2022 से सार्वजनिक और निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है, इसे आप CoWIN ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं. भारत का पहला स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट CORBEVAX टीका फिलहाल 12 से 14 साल के बच्चों को लगाया जा रहा है.

इस शर्त पर लगाया जाएगा टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने CORBEVAX टीके को वयस्कों को लगाने के फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि यह टीका उन्हें लगाया जाएगा, जिन्हें कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लिए हुए छह महीने या फिर 26 सप्ताह पूरे हो चुके हैं. बता दें, देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग कोई एहतियात के रूप में लगाया जा रहा है.

कितने में लगेगी बूस्टर डोज़

सरकार ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से 59 साल तक के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज देने का एलान किया था, हालांकि CORBEVAX वैक्सीन की कीमत निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए मात्र 250 रूपये ही होगी, जबकि वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को सभी शुल्कों समेत अधिकतम 400 रुपये चुकाने होंगे.

बता दें, 4 जून को हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल और वैक्सीन कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने घोषणा की थी कि उसके कॉर्बेवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा 6 महीने के बाद अप्रूव किया गया है.

 

Jagdeep Dhankhar: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Advertisement