नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली और राजस्थान में कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन-1 के संक्रमण का मामला आया है। राजस्थान में चार मरीजों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जिसमें एक मरीज की पिछले दिनों मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एक सैंपल में सब-वैरिएंट जेएन-1 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य दो सैंपल में ओमिक्रोन के पुराने वैरिएंट का संक्रमण मिला है। वहीं, राजस्थान के अजमेर, दौसा, झुंझुनूं और भरतपुर जिलों में नए वैरिएंट के एक-एक मरीज सामने आए हैं। इनमें से दौसा के मरीज की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचना दी कि बीते 24 घंटे में 293 मरीज कोविड से रिकवर भी हो चुके हैं। वहीं 66 नए मामले सामने आए हैं। खबर के अनुसार, कोविड के सब वैरिएंट JN.1 के 109 मरीज हैं। सब वैरिएंट JN.1 के सबसे अधिक मामले गोवा से सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना से भी इस वैरिएंट के मामले आए हैं।
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि फिलहाल घबराने की आवयशकता नहीं है क्योंकि यह चिंता का विषय नहीं। डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने आगे कहा कि लोग हवादार वातावरण में रहें। वहीं, अस्वस्थ्य लोगों से मास्क पहन कर मिलें।
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…