नई दिल्ली, दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण दर बीते दो महीने में सबसे ज्यादा रहा. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर घटकर जहाँ 1 फीसदी पर आ गया था, वो अब बढ़कर 2.70 फीसदी हो गया है. इससे पहले, 5 फरवरी कोकोरोना संक्रमण दर 2.87 फीसदी दर्ज किया गया था. बता दें बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 137 नए मामले सामने आए थे.
गौरतलब है, राजधानी में कोरोना के घटते ग्राफ को देखते हुए पाबंदियां हटा दी गई थी, राजधानी में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियों को हटा दिया गया है. अब राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर कोई चलान भी नहीं है.
चीन में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए काफी सख्त लॉकडाउन लगा दिया है, इसी बीच सख्त कोविड लॉकडाउन से नाराज लोगों के तमाम वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों को अपने अपार्टमेंट में चीखते-चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें लोग अपने घर से बाहर निकलने के लिए अधिकारियों से लड़ रहे हैं. साथ ही लोग चेतावनी भी दे रहे हैं कि इतने सख्त लॉकडाउन के बहुत ही गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
चीन ने अपने सख्त कोविड नीति के तहत संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 5 अप्रैल से ही शंघाई में सख्त तालाबंदी कर दी है, इस कड़ी में शहर के 26 करोड़ लोगों को घरों में ही कैद कर दिया गया है. अमेरिका के रहने वाले जाने-माने स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ एरिक फीगल-डिंग ने शंघाई की कुछ वीडियोज़ शेयर की हैं, उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि लॉकडाउन से तंग आकर घरों में कैद लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं.
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…