Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली समेत 5 राज्यों को केंद्र ने लिखी चिट्ठी

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली समेत 5 राज्यों को केंद्र ने लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है, इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम में कोरोना के नए मामलों में इजाफा को लेकर इन राज्यों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली समेत 5 राज्यों में कोरोना के […]

Advertisement
कोरोना के मामले
  • April 8, 2022 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है, इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम में कोरोना के नए मामलों में इजाफा को लेकर इन राज्यों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली समेत 5 राज्यों में कोरोना के नए मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है, साथ ही कोरोना के नए मामलों की बढ़ोतरी को देखते हुए इन राज्यों को पत्र भी लिखा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से लिखे गए इस पत्र में राज्यों से कहा गया है कि कोरोना के नए मामलों की बढ़ोतरी पर सख्त निगरानी रखी जाए और अगर ज़रूरी हो तो आवश्यक कार्रवाई भी की जाए. वहीं, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कल यानि शनिवार सुबह 10.30 बजे बूस्टर डोज को लेकर एक बैठक करने वाले हैं.

18 साल से ऊपर वालों के लिए शुरू हुई बूस्टर डोज़

भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 18+ से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज की अनुमति दे दी है. बूस्टर डोज अब सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध होंगे.

इसके अलावा पहले और दूसरे डोज़ के लिए पहले की तरह ही वैक्सीनेशन अभियान चलता रहेगा, इसमें और तेजी भी लाइ जाएगी. जानकारी के मुताबिक, 18+ एज ग्रुप के लोग प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. वहीं, 18 साल से अधिक आयु के वो लोग, जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे भी अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. अब तक देश में सभी 15+ आबादी में से लगभग 96% को कोरोना वैक्सीन की एक डोज़ लगभग लग चुकी है, जबकि 15+ एज ग्रुप में से लगभग 83% ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है.

यह भी पढ़ें:

आसमान छू रहे सब्ज़ियों के दाम, आम आदमी के लिए सिर्फ आलू-प्याज़

Crime In Andhra Pradesh : रेप और हत्या केस में सजा काट रहे युवक के मकान पर प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, जानें क्या है मामला?

Advertisement