कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 3,712 नए केस, 5 की मौत

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के कोरोना के आकड़े जारी कर दिए है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,712 नए केस समाने आए हैं, जबकि इस दौरान 5 लोगों की मौत हुई हैं. इस दौरान चिंता की बात ये है कि पिछले 1 दिन में कोरोना केस 35.2 प्रतिशत […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 3,712 नए केस, 5 की मौत

Girish Chandra

  • June 2, 2022 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के कोरोना के आकड़े जारी कर दिए है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,712 नए केस समाने आए हैं, जबकि इस दौरान 5 लोगों की मौत हुई हैं. इस दौरान चिंता की बात ये है कि पिछले 1 दिन में कोरोना केस 35.2 प्रतिशत बढ़ गए है.

 

इन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज़्यादा केस

केरल (1197 नए मरीज)
महाराष्ट्र (1081)
दिल्ली (368)
हरियाणा (187)
कर्नाटक (178 केस)

एक्टिव केस की संख्या 19 हजार के पार

पिछले 24 घंटे में 2,584 मरीजों ने कोविड को हराया है. इसके बाद भारत का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर पहुंच गया है. फिलहाल देश में कोरोना के 19,509 एक्टिव केस हैं. कल पांच लोगों की मौत के बाद देशभर में मौतों का आकड़ा 5,24,641 पर पहुंच गया है.

बात करें वैक्सीनेशन तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 लाख से ज़्यादा टिके लगाए गए हैं. वहीँ कुल वैक्सीनेशन का आकड़ा 193 करोड़ के पार पहुंच गया हैं.

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement