Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Covid 19 Vaccination Starts: पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ, देशवासियों को दी बधाई, कहा- भारत की वैक्सीन बहुत सस्ती है

Covid 19 Vaccination Starts: पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ, देशवासियों को दी बधाई, कहा- भारत की वैक्सीन बहुत सस्ती है

Covid 19 Vaccination Starts: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की है. साल 2020 जैसा भी रहा हो, लेकिन साल 2021 की शुरुआत में देश को वैक्सीन मिल गई है. आज का दिन भारतवासियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

Advertisement
Covid 19 Vaccination Starts
  • January 16, 2021 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर दिया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की है. साल 2020 जैसा भी रहा हो, लेकिन साल 2021 की शुरुआत में देश को वैक्सीन मिल गई है. आज का दिन भारतवासियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. भारत में आज वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा किया जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी में टीकाकरण अभियान का आगाज करते हुए कहा, आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था। कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी? अब वैक्सीन आ गयी है, बहुत कम समय में आ गई है. उन्होंने कहा कि भारत की वैक्सीन ऐसी तकनीक पर बनाई गई है जो भारत में ट्राइड और टेस्टेड है. ये वैक्सीन स्टोरेज से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक भारतीय स्थितियों और परिस्थितियों के अनुकूल हैं. यही वैक्सीन भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक जीत दिलाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों मेड इन इंडिया वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी। इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बचकर रहना है। भारतीय वैक्सीन विदेशी वैक्सीन की तुलना में बहुत सस्ती हैं और इनका उपयोग भी उतना ही आसान है। विदेश में तो कुछ वैक्सीन ऐसी हैं जिसकी एक डोज 5,000 हज़ार रुपये तक में हैं और जिसे -70 डिग्री तापमान में फ्रीज में रखना होता है।

पीएम ने कहा, ‘अब से कुछ ही मिनट बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है,जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा।’

पीएम मोदी ने कहा, पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के दो हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी इम्युनिटी विकसित हो पाएगी।मेरा आपसे अनुरोध है कि पहली खुराक पाने के बाद मास्क उतारने की गलती न करें और शारीरिक दूरी बनाए रखें क्योंकि दूसरी खुराक के बाद इम्युनिटी विकसित होती है।’

उन्होंने कहा, ‘ इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है। दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है। और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं लेकिन इतने कम समय में एक नहीं दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं। कई और वैक्सीन पर भी तेज़ गति से काम चल रहा है, ये भारत के सामर्थ्य, वैज्ञानिक दक्षता और टैलेंट का जीता-जागता सबूत है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है। दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है। भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है।दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है। जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा।आप कल्पना कर सकते हैं, 30 करोड़ की आबादी से ऊपर के दुनिया के सिर्फ तीन ही देश हैं- खुद भारत, चीन और अमेरिका। ‘

गौरतलब है कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा गंभीर बीमारी से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा.

Kalapani territorial dispute: पीएम केपी शर्मा ओली ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- भारत से लेकर रहेंगे कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख

Ram Mandir Donation: भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान शुरू, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए 5 लाख 100 रुपये

Tags

Advertisement