Advertisement

लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले, इस राज्य में सबसे ज्यादा 34 केस

नई दिल्ली। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है। इस बीच देश में कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के 63 मामलों की अब तक पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अधिक 34 मामले गोवा में आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 9, […]

Advertisement
लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले, इस राज्य में सबसे ज्यादा 34 केस
  • December 26, 2023 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है। इस बीच देश में कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के 63 मामलों की अब तक पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अधिक 34 मामले गोवा में आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 9, कर्नाटक में आठ, केरल में छह, तमिलनाडु में चार तथा तेलंगाना में दो मामलों की पुष्टि हुई है।

देश में आए 600 से अधिक मामले

अगर देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 628 मामले सामने आए हैं। इस दौरान केरल में एक व्यक्ति की जान भी गई है। ऐसे में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 33 हजार 334 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोविड से अबतक कुल 4 करोड़ 44 लाख 71 हजार 860 लोग ठीक हो चुके हैं। ऐसे में स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

WHO ने क्या कहा?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जेएन.1 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों को निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का आग्रह किया है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से ऐहतियाती कदम उठाने की अपील की। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि कोविड-19 वायरस विश्व स्तर पर सभी देशों में फैलता, परिवर्तित तथा प्रसारित होता रहता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान साक्ष्य से पता चलता है कि जेएन.1 द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम बहुत कम है।

Advertisement