Covid-19 Update: भारत में कोरोना दोबारा अपना पैर पसारता जा रहा है. एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू है और दूसरी तरफ कोरोना के केस इस तरह बढ़ रहे है. भारत एक बार फिर हर दिन मिलने वाले मरीजों के मामले में दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश बन गया है. पहले नंबर पर अमेरिका है. दूसरे नंबर पर ब्राजील है. तीसरे नंबर पर फ्रांस है.
नई दिल्ली/ भारत में कोरोना दोबारा अपना पैर पसारता जा रहा है. पांच राज्यों में कोरोना के केसों में लगातार बढ़त देखी जा रही है. एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू है और दूसरी तरफ कोरोना के केस इस तरह बढ़ रहे है जो सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. 1 मार्च से भारत सरकार कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी पारी शुरू करने जा रही है. 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा. इसमें 45 साल से ऊपर बीमार लोगों और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा.
भारत एक बार फिर हर दिन मिलने वाले मरीजों के मामले में दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश बन गया है. इस मामले में एक हफ्ते पहले तक भारत टॉप-10 देशों की सूची से भी बाहर था, लेकिन मरीजों की रफ्तार बढ़ते ही ये चौथे नंबर पर पहुंच गया. यहां हर दिन 13 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं. बता दें कि पहले नंबर पर अमेरिका है, जहां 70 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 60 हजार से ज्यादा केस आ रहे है. तीसरे नंबर पर फ्रांस है जहां 20 हजार से ज्यादा केस आ रहे है.
खासतौर पर महाराष्ट्र में अब रिकॉर्ड में मामले आने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 8,702 नए मामले सामने आए. बुधवार को 126 दिन बाद ये पहला मौका था, जब 24 घंटे के अंदर 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 491 तक पहुंच गई है. इनमें 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार 680 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 55 हजार 986 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक 1 लाख 56 हजार 825 मरीजों की मौत हुई है.
जानिए कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित के 8,702 नए मामले सामने आए, जबकि 3,744 मरीज ठीक हुए, और 56 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 64,260 हो गई है.
केरल में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित के 4,106 नए मामले सामने आए, जबकि 5,885 मरीज ठीक हुए और 17 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही केरल में अब तक कोरोना से 10 लाख 45 हजार 10 संक्रमित हो चुके है.
गुजरात में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित के 380 नए मामले सामने आए, जबकि 296 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हुई है. इसके साथ ही गुजरात में अब तक कोरोना से 2 लाख 68 हजार 147 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित के 200 नए मामले सामने आए, जबकि 115 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना से 6 लाख 38 हजार 373 लोग संक्रमित हो चुके है.
Covid-19 Latest Update: महाराष्ट्र में कोरोना की लहर, एक हॉस्टल में 229 छात्र कोरोना पॉजिटिव