Covid-19 Update: 24 घंटों में डेढ़ लाख के करीब कोरोना के केस, 794 लोगों ने गंवाई जान

Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,45,384 नए कोरोना केस सामने आए है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी आसमान छू रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित होकर 794 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

Advertisement
Covid-19 Update: 24 घंटों में डेढ़ लाख के करीब कोरोना के केस, 794 लोगों ने गंवाई जान

Aanchal Pandey

  • April 10, 2021 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ देश के कई राज्यों में लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. लॉकडाउन के बीच भी कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,45,384 नए कोरोना केस सामने आए है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी आसमान छू रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित होकर 794 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई. कोरोना को मात देकर 77,567 लोग ठीक हुए जिसके चलते कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,19,90,859 हो गई है. बीते 24 घंटे 794 लोगों ने अपनी जान गंवाई जिसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है. वहीं देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है. अबतक कुल 9,80,75,160 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक है. दूसरी लहर के अंतर्गत मामले रफ्तार से बढ़ रहे है. शुक्रवार को देश भर में बीते 24 घंटे में 1 लाख, 31 हजार, 968 नए मामले दर्ज किए गए थे और 780 मौतें दर्ज की गई थी. शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने दर्ज किए गए और इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हो गई थी. दिल्ली में अब एक्टिस केस की संख्या बढ़कर 26,631 हो गई है.

मर्यादाएं टूटना हम सभी के लिए दुखद!

DIGIXX Award 2021: DIGIXX अवार्ड 2021 में भी आईटीवी नेटवर्क ने गाड़ा कामयाबी का परचम, विभिन्न कैटेगिरी में गोल्ड और सिल्वर अवार्ड

Tags

Advertisement