Advertisement

Covid-19 Update: 24 घंटे में 56 हजार नए केस आए सामने, 271 मरीजों की मौत

Covid-19 Update: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है. सोमवार को 37 हजार 28 लोग ठीक हुए और 271 की मौत हो गई. इस तरह कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में 18,883 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Advertisement
Corona_update_
  • March 30, 2021 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारता जा रहा है. इसके मामले एक बार फिर बढ़ते दिखाई दे रहे है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है. सोमवार को 37 हजार 28 लोग ठीक हुए और 271 की मौत हो गई. इस तरह कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में 18,883 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी के साथ कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.20 लाख को पार कर गई है. वहीं देश में अबतक कुल 6 करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटो में कोरोना से संक्रमित 56,211 नए मरीज सामने आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 हो गई है. इस दौरान 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1 लाख 62 हजार 114 पहुंच गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5 लाख 40 हजार 720 है, जबकि 1 करोड़ 13 लाख 93 हजार 21 लोग डिस्चार्ज हुए है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के आठ राज्यों में कोरोना का खतरा बना हुआ है. इन राज्यों में कोरोना के कुल 85 फीसदी केस सामने आए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ राज्य खासतौर पर चिंता का केंद्र बने हुए हैं. देश में मौजूद कुल एक्टिव केसों की संख्या इन्ही राज्यों में ज्यादा हैं. देश के 17 राज्य ऐसे हैं, जहां प्रति मिलियन आबादी के अनुसार कोरोना केसों का औसत कम है. वहीं 19 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के केस राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं.

Maharashtra : होला मोहल्ला मनाने से रोकने पर भड़के सरदारों ने तलवार से किया पुलिस पर हमला, 17 आरोपी गिरफ्तार

सात दूल्हे दुल्हन से शादी करने पहुंचे, न तो दुल्हन मिली और न ही ससुराल और फिर जो हुआ उसको देखकर सब रह गए हैरान

Tags

Advertisement