नई दिल्ली। दुनिया भर में लाखों लोगों की जान लेने वाली महामारी कोरोना ने एक बार फिर भारत में चिंता बढ़ा दी है। देश में हर एक घंटे में कम से कम 26 से 27 लोग संक्रमित हो रहे हैं जिसके कारण अब एक बार फिर डर का माहौल बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार (22 दिसंबर ) को 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 640 नए केस दर्ज किए गए। इस कारण से देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,997 हो गई है। वहीं एक दिन पहले यह संख्या 2,669 थी।
सबसे अधिक चिंता कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कारण बढ़ रही है। ऐसा माना जाता है कि संक्रमण में ये उछाल JN.1 के कारण है, जो कोविड के ओमिक्रॉन संस्करण के वंश से है। बता दें कि इसका सबसे पहला सैंपल 25 अगस्त 2023 को लिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली स्थित एम्स में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में एडिशनल प्रोफेसर हर्षल आर साल्वे ने कहा कि कोविड – 19 मामलों की रिपोर्टिंग में वर्तमान वृद्धि अधिकतर ओमिक्रॉन संस्करण के JN.1 उप-संस्करण के कारण है। इसकी गंभीरता ओमिक्रॉन के कारण रिपोर्ट किए गए पिछले मामलों के समान बताई गई है। रिपोर्ट किए गए लक्षण अधिकतर ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण तक ही सीमित हैं, और अब तक कोई गंभीर लक्षण भी सामने नहीं आया है। बता दें कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बढ़ रहे मामलों का कारण सर्दियों के मौसम के दौरान श्वसन वायरस के संचरण में वृद्धि भी है। बता दें कि वर्तमान में लगभग 41 देशों में सब वेरिएंट का संक्रमण मिल चुका है।
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…