नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हाई लेवल मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के ओर से कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हाई लेवल मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के ओर से कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। बता दें कि गुरुवार को देश में पांच हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले, ये पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं।
Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya holds a review meeting with Health Ministers of States/UTs on the Covid19 situation pic.twitter.com/892JiUKfRH
— ANI (@ANI) April 7, 2023
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या 25,587 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 2,826 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना की जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमित रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह दैनिक जांच की संख्या बढ़ाई गई है। बीते दिन कुल 1.60 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई, जिसमें 3.32 प्रतिशत संक्रमित पाए गए।
पिछले चार सप्ताह से देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसके चलते 21 राज्य के 72 जिले रेड अलर्ट में हैं। दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के सबसे ज्यादा जिले रेड अलर्ट में आए हैं। इन जिलों में 12 से 100 फीसदी तक सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गाए हैं। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कोविड सतर्कता नियमों पर सख्ती करने का फैसला किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिन जिलों में कोरोना का साप्ताहित संक्रमण 10 प्रतिशत से अधिक है, वहां पर मास्क को अनिवार्य किया जा सकता है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “