Covid-19 In India: बीते 24 घंटे में साढ़े 5 हजार से ज्‍यादा कोरोना के नए मामले, 18 लोगों की हुई मौत

  नई दिल्‍ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,554 नए मामले सामने आए हैं। इन आकड़ों के बाद कुल मामले बढ़कर 4,44,90,283 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 48,850 हो गई है। मंत्रालय […]

Advertisement
Covid-19 In India: बीते 24 घंटे में साढ़े 5 हजार से ज्‍यादा कोरोना के नए मामले, 18 लोगों की हुई मौत

Mohmmed Suhail Mewati

  • September 10, 2022 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्‍ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,554 नए मामले सामने आए हैं। इन आकड़ों के बाद कुल मामले बढ़कर 4,44,90,283 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 48,850 हो गई है। मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में महामारी से 18 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5,28,139 पहुंच गई है। उपचार करा रहे मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या में हुई इतनी कमी

मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित होकर ठीक होने वालों की दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटों में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 786 की कमी देखने को मिली है। दैनिक संक्रमण दर 1.47 प्रतिशत दर्ज हुई और साप्ताहिक दर 1.80 प्रतिशत रही है।

4,39,13,294 लोग हुए संक्रमण से ठीक

मंत्रालय का कहना है कि अब तक 4,39,13,294 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 214.77 करोड़ खुराक दे दी गई हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

 

Advertisement