Advertisement

Covid-19 in India: चीन में कोरोना से कोहराम! भारत में 24 घंटे में आए इतने नए केस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस नए रूप में आकर एक बार फिर से दुनिया में कोरहाम मचाना शुरू कर दिया है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के आंकड़ों का अध्ययन करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार बीते गुरूवार को […]

Advertisement
Covid-19 in India: चीन में कोरोना से कोहराम! भारत में 24 घंटे में आए इतने नए केस
  • December 23, 2022 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कोरोना वायरस नए रूप में आकर एक बार फिर से दुनिया में कोरहाम मचाना शुरू कर दिया है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के आंकड़ों का अध्ययन करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार बीते गुरूवार को वायरस से 1374 लोगों की मौत हुई है।

भारत में आए कुल इतने मामले

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 163 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,678 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है।

अब तक इतनी वैक्सीन दी गई

आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कुल 4,41,42,608 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इस दौरान कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी है।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Advertisement