Covid-19 in Bihar: बिहार में कोविड की स्थिति पर नीतीश कुमार ने की बैठक

पटना: बिहार में कोरोना (Covid-19 in Bihar) के दो नए मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. राजधानी पटना में कोरोना के 2 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बड़े अस्पतालों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इस बीच प्रदेश में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए […]

Advertisement
Covid-19 in Bihar: बिहार में कोविड की स्थिति पर नीतीश कुमार ने की बैठक

Manisha Singh

  • December 22, 2023 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार में कोरोना (Covid-19 in Bihar) के दो नए मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. राजधानी पटना में कोरोना के 2 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बड़े अस्पतालों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इस बीच प्रदेश में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मीटींग की है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी भी रहे मौजूद रहे.

पटना में मिले 2 नए कोरोना के मरीज

राजधानी पटना में कोरोना (Covid-19 in Bihar) के 2 नए मरीज मिले हैं. बता दें कि इन दो संक्रमित मरीजों में से एक केरल से लौटा है. इसके बाद से ही प्रदेश हाई अलर्ट पर है. सभी बड़े अस्पतालों को कम से कम 25 आरटीपीसीआर जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, केरल में कोरोना से एक की मौत हो गई है. केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं.

दूसरे राज्यों में ऐसे हैं हालात

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में कोरोना के 105, महाराष्ट्र में 53 और गुजरात में 32 नए केस सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में बहुत दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना संक्रमित 54 साल का मरीज अभी हाल ही में नेपाल की यात्रा पर गया था. वह हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एक कंपनी में कार्य करता है.

यह भी पढ़ें: Bajrang Punia Returns Padma Award: पहलवान बजरंग पूनिया ने वापस लौटाया अपना पद्मश्री पुरस्कार, PM को लिखी चिट्ठी

Advertisement