नई दिल्ली, दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी है. पिछले लगभग 2 सालों से लगातार कोरोना के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. लगातार कोरोना के केस बढ़ने से भारत में भी चौथी लहर आने का भी अंदेशा भी लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं. इससे भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,058 हो गई है.
बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट XE के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को नए मामलों पर निगरानी रखने की सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी को कोरोना संबंधित गाइड लाइन का सख्त पालन करने और सावधानी बरतने की सलाह भी दी, क्योंकि अब तक महामारी का दौर खत्म नहीं हुआ है.
भारत में 80 दिनों में पहली बार कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली. स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 24 घंटे के अंदर एक्टिव केसों में बढ़ोतरी दर्ज की है. हालांकि, महाराष्ट्र और गुजरात में XE वैरिएंट के 2 मामले सामने आने के बाद पिछले 2 दिनों में भारत में XE वैरिएंट के और कैसेज़ मिलने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बीते दिनों दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के कई स्कूलों में दर्जन भर से अधिक छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए, इनमें एक छात्रा दिल्ली की रहने वाली है और वह गाजियाबाद के निजी स्कूल में पढ़ती है. जानकारी के मुताबिक यह छात्रा अपने माता-पिता के साथ जम्मू-कश्मीर से हाल ही में घूमकर लौटी है. नोएडा के कई स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंटस भी कोरोना संक्रमित हैं, जिसके बाद ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई हैं. गाज़ियाबाद में भी स्कूलों में कोरोना केस पाए जाने के बाद स्कूल प्रशासन ने क्लासेस को ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने के आदेश दिए है.
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…