नई दिल्ली: भारत में एक और जहां कोरोना के दैनिक मामलों में स्थिरता बनी हुई है वहीं कोरोना के ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA.4 ने भारत में भी दस्तक दे दी है। इसका पहला मामला हैदराबाद के इलाके में आया था, अब रविवार को तमिलनाडु में भी इस वायरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ली। […]
नई दिल्ली: भारत में एक और जहां कोरोना के दैनिक मामलों में स्थिरता बनी हुई है वहीं कोरोना के ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA.4 ने भारत में भी दस्तक दे दी है। इसका पहला मामला हैदराबाद के इलाके में आया था, अब रविवार को तमिलनाडु में भी इस वायरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ली। हाल ही में एक युवती के कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद उसमें ओमिक्रोन ba.4 स्वरूप की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग ने शनिवार को नए स्वरूप के पहचान के बाद लोगों सचेत रहने की अपील की है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि 19 वर्षीय लड़की नए स्वरूप से संक्रमित पाई गई थी और वह अब ठीक हो रही है।
उन्होंने बताया कि महिला के संपर्क में आने से कोई भी संक्रमित नहीं हुआ है। स्वास्थ्य सचिव जी राधाकृष्णन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार रात उनसे मुलाकात की और वह महिला ठीक हैं। उन्होंने बताया कि युवती को दोनों टीकों की खुराक लगाई गई थी, इसलिए वे ठीक है। मंत्री एम सुब्रमण्यम ने लोगों से अपील की कि वे कोरोनावायरस स्वरूप से खुद को बचाने के लिए 12 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण शिविर में टीका लगवाएं।
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में बीए.4 सब वैरिएंट की पहली मरीज चेनिया से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चैंगलपट्टू के नवलूर गांव से मिली है। इससे दो दिन पहले शुक्रवार को हैदराबाद में बीए.4 सब वैरिएंट का देश में पहला मामला दर्ज किया गया था।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार