Advertisement

दिल्ली में बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में आए 325 नए केस

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के ममलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 325 नए केस सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.39% हो गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि बीते चौबीस घंटे में कोरोना से एक भी […]

Advertisement
दिल्ली में बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में आए 325 नए केस
  • April 14, 2022 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के ममलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 325 नए केस सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.39% हो गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि बीते चौबीस घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत की खबर सामने नहीं आई है.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है, इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 299 कोविड मामले सामने आए थे.

‘स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें’

दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, ऐसे में स्कूल में भी कुछ बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइ़डलाइंस जारी कर दी है. गाइडलाइंस के मुताबिक अगर दिल्ली के स्कूल में एक भी कोरोना का केस मिलता है तो स्कूल को बंद कर दिया जाएगा, या फिर उस विंग को बंद कर दिया जाएगा.

स्कूल में मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग ज़रूरी

दिल्ली सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक अगर स्कूल में कोई भी कोरोना संक्रमित मिलता मिलता है तो तुरंत DoE को इसकी जानकारी देनी होगी. वहीं स्कूल की उस विंग या फिर पूरे स्कूल को भी फौरन बंद करना होगा, जिससे अन्य बच्चों को कोरोना न हो. गाइडलाइन में जोर देकर कहा गया है कि स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, और नियमित रूप से हाथ धोने होंगे और कोरोना को लेकर जागरूकता भी फैलानी होगी.

मानवाधिकार के सवाल पर जयशंकर की दो टूक- हमें भी अमेरिका में मानवाधिकारों की चिंता

भारत में 80 दिनों में पहली बार कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली. स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 24 घंटे के अंदर एक्टिव केसों में बढ़ोतरी दर्ज की है. हालांकि, महाराष्ट्र और गुजरात में XE वैरिएंट के 2 मामले सामने आने के बाद पिछले 2 दिनों में भारत में XE वैरिएंट के और कैसेज़ मिलने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 

IPL 2022 RR vs GT Match 24th Preview: आज होंगी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने

Advertisement