Kerala Covid update केरल. Kerala Covid update देशभर में लगातार कोरोना की तीसरी लहर के बीच कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामलें सामने आए हैं. वहीँ 865 लोगों की इस दौरान मौत हुई हैं. इस बीच दक्षिण भारत […]
केरल. Kerala Covid update देशभर में लगातार कोरोना की तीसरी लहर के बीच कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामलें सामने आए हैं. वहीँ 865 लोगों की इस दौरान मौत हुई हैं. इस बीच दक्षिण भारत के राज्य केरल में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. बीते 1 दिन में केरल में कोरोना के 26,729 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि 22 मरीजों की इस दौरान मौत हुई हैं. बीते 1 दिन में 49,261 लोगों ने कोरोना को मात देकर वापस अपने घर का रूख किया है.
Kerala reports 26,729 new #COVID19 cases, 49,261 recoveries & 22 deaths in last 24 hrs.
115 deaths which were not added due to lack of documents and 378 deaths were added to covid death list as per new guidelines of central govt: State Govt
— ANI (@ANI) February 6, 2022
वही राज्य में कम होते कोरोना के मामलो को देखते हुए केरल सरकार ने 7 फरवरी से 10, 11 और 12 वीं कक्षा और कॉलेज के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेस (Online Classes) को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 14 फ़रवरी से कक्षा 1 से 9 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए है. हालही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सभी स्कूलों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए है, जिन्हें सभी स्कूलों को फॉलो करना अनिवार्य होगा।