नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (COVID-19 Cases In India) के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है. केंद्र सरकार ने भारत में कोनोना के नए वेरिएंट (JN.1) के पहले मामले का पता चलते ही सोमवार यानी 18 दिसंबर को राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. केंद्र ने यह एडवाइजरी जारी कर राज्यों को कोविड स्थिति पर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया है.
देश में बढ़ते कोरोना (COVID-19 Cases In India) के मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. केंद्र ने सभी राज्यों को मामलों पर लगातार निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया है. इसके साथ ही केंद्र ने राज्यों को ज्यादा संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षण करने की सलाह दी है. इसके अलावा यह भी कहा है कि राज्य पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करें. इसके अलावा केंद्र ने राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पॉजिटिव नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजने को कहा है.
सोमवार यानी 18 दिसंबर को देश में कोरोना के 260 नए मामले दर्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सक्रिय मामले बढ़कर 1,828 हो गए हैं. वहीं, कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5,33,317 है.
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने बताया कि भारत में नए वैरिएंट का पहला केस 8 दिसंबर को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सामने आया था. उस वक्त 79 वर्षीय एक महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के भी हल्के लक्षण थे. हालांकि, वह बाद में इससे ठीक हो गई थी.
यह भी पढ़ें: केरल में मिला कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1, एक दिन में 4 लोगों की मौत, सरकार ने जारी किया अलर्ट
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…