Advertisement

Covid-19 Cases In India: कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, एक्टिव केस 90 हजार से भी कम

  नई दिल्ली: देस में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जो आंकड़ें अपडेट किए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,436 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 86,591 हो गई है। लेकिन ध्यान रहे कि […]

Advertisement
Covid-19 Cases In India: कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, एक्टिव केस 90 हजार से भी कम
  • August 28, 2022 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली: देस में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जो आंकड़ें अपडेट किए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,436 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 86,591 हो गई है। लेकिन ध्यान रहे कि हमें अभी महामारी को लेकर लापारवाही नहीं बरतनी चाहिए हैं। अभी बिमारी से बचने के लिए हमें सभी नियमों का पालन करना चाहिए।

कोरोना से 41 लोगों की मौत

देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से कम होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो रविवार (28 अगस्त) के दिन आंकड़ें जारी किए हैं उसके अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,436 नए केस सामने आए हैं और इस महामारी से 41 लोगों ने अपनी जान गवां दी है।

98.59 रिकवरी रेट

देश में एक्टिव केसों की संख्या 86,591 पहुंच गई है। महामारी के शुरू से अब तक 4,37,93,787 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.22 फीसदी है, वहीं रिकवरी रेट 98.59 फीसदी है। इसके अलावा दैनिक संक्रमण की दर 4.15 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.59 फीसदी रिकॉर्ड की गई है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement