नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव अभी जारी है। पिछले 24 घंटों में 7,946 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहीं सक्रिय केस और दैनिक संक्रमण दर में कमी देखने को मिली है।
गुरुवार की सुबह 8 बजे ताजा कोरोना आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9,828 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। ऐसे में सक्रिय केस घटकर 62,748 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर कम होकर 2.98 फीसदी ही रह गई है।
अगर कुल मामलों की तुलना सक्रिय मामलों से करें तो ये सिर्फ 0.14 फीसदी हैं। कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.67 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,919 की कमी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.57 फीसदी हो गई है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना से अब तक 4,38,45,680 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 212.52 करोड़ खुराक दे दी गई हैं।
अगर केरल की पुरानी 12 मौतों को अलग कर दिया जाए तो बीते 24 घंटों में 25 मौतें हुई हैं। जिसमे महाराष्ट्र में पांच, गुजरात और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, दिल्ली, कर्नाटक, मिजोरम, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दो-दो और बिहार, ओडिशा, पुडुचेरी और पंजाब के एक-एक व्यक्ति मौत शामिल है।
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…