नई दिल्ली। देश में आज यानी 15 जुलाई से कोरोना (COVID 19) की बूस्टर डोज मुफ्त में लगनी शुरू हो जाएगी. अब से पहले तीसरी डोज के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते थे. लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है. कुछ दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया था. इसके बाद खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, वैक्सीन से ही कोरोना के खिलाफ लड़ा जा सकता है. ये फैसला भारत की वैक्सीनेशन ड्राइव को और आगे बढ़ाने का काम करेगा.
गौर करने की बात ये है कि सरकार के इस फैसले से देश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन को मुफ़्त में लगाया जाएगा. सरकार की तरफ से ये कदम इसलिए भी उठाया गया है, क्योंकि जैसे ही कोरोना की पहली और दूसरी वैक्सीन डोज के लिए लोगों में उत्साह था, वैसा बूस्टर डोज को लेकर नजर नहीं आया.
हालांकि, इसका एक बड़ा कारण ये भी था कि आम लोगों को ये मुफ्त में नहीं लगाई जा रही थी. इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ रहे थे. वहीं कोरोना मामलों में आई कमी के चलते भी लोगों में ऐसी लापरवाही देखी गई. बता दें कि तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स बार-बार ये चेतावनी दे रहे हैं कि लोग अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें और जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं, क्योंकि कोरोना देश से अभई खत्म नहीं हुआ है.
बता दें कि अब तक देश में वैक्सीन की 199 करोड़ से भी ज़्यादा डोज लग चुकी है. इनमें से तीसरी या प्रिकॉशन डोज़ की संख्या 5 करोड़ करीब है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि ये आंकड़ा अगले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ेगा. 18-59 की उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज़ देने की शुरुआत इस साल 10 अप्रैल से हुई थी.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…