नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,690 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब कोरोना वायरस के एक्टिव केस 20 हजार से कम हो चुके हैं. इतना ही नहीं वर्तमान में कोरोना के 19,613 सक्रिय मामले हैं. देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में गिरावट देखी गई […]
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,690 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब कोरोना वायरस के एक्टिव केस 20 हजार से कम हो चुके हैं. इतना ही नहीं वर्तमान में कोरोना के 19,613 सक्रिय मामले हैं. देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में गिरावट देखी गई है। कोरोना मामलों के कम होने की वजह से अब मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में काम मरीज देखने को मिल रहे है।
भारत में कल कोरोना वायरस के लगभग 2,109 नए मामले सामने आए थे. इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 21,406 पहुंच गई थी. कल सामने आई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से 3,430 मरीज ठीक हुए है जहां रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत था. जानकारी के मुताबिक डेली पोजिटिविटी रेट 1.32 प्रतिशत है और वीकली पोजिटिविटी रेट 1.80 प्रतिशत बताया गया था.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार