Covid-19: देश में सामने आए कोरोना के 1249 नए मामले, मरीजों की संख्या 8 हजार, जानिए पूरी अपडेट

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 1249 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही भारत में अभी तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,47,00,667 हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,927 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार (24 मार्च) को जारी हुए आकड़ों में कर्नाटक और गुजरात से एक-एक मरीज की मौत हुई है. वहीं देश में मरने वालो की संख्या बढ़कर तकरीबन 5,30,813 हो चुकी है.

देश में संक्रमित लोगों की दैनिक दर 1.19 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.14 फीसदी है. सामने आए नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी लगभग 7,927 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. बता दें कि, देश में संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी हो गई है. देश में अभी कोरोना संबंधी 92.07 करोड़ मरीजों की जांच हुई है, जिनमें से लगभग 1,05,316 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई है.

कोरोना के नए मामले

सामने आए आंकड़ों के अनुसार, अभी तक तकरीबन 4,41,61,922 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं, जबकि कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.

बता दें कि गुरुवार को देश में तकरीबन 1300 नए कोरोना के मामले नजरआए थे, जो पिछले 140 दिनों में सबसे ज्यादा बताए जा रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इन मामलों की संख्या में स्पाइक से निपटने के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा के लिए कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की. साथ ही इस बैठक में पीएम ने टीकाकरण अभियान की स्थिति, कोरोना के नए स्वरूपों और इन्फ्लूएंजा के प्रकारों के उभरने और भारत के लिए उनके जन स्वास्थ्य प्रभावों की भी समीक्षा की.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

 

Tags

coronaCorona cases in indiacorona in indiacorona news today's updatecorona updateCorona Update in Indiacorona virus update in indiacoronavirus cases in indiaCoronavirus in Indiacoronavirus india
विज्ञापन