Inkhabar logo
Google News
Covid-19: देश में सामने आए कोरोना के 1 हजार 331 नए मामले, 25 हजार से नीचे एक्टिव केस

Covid-19: देश में सामने आए कोरोना के 1 हजार 331 नए मामले, 25 हजार से नीचे एक्टिव केस

नई दिल्ली: भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं. इतना ही नहीं कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है, जो देश के लिए राहत भरी खबर हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के भारत में 1,331 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,436 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. देश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 25,178 घटकर करीब 22,742 हो चुकी है. इतना ही नहीं देश में अब तक कोरोना की चपेट में 4,49,72,800 लोग आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या 5,31,707 हो चुकी है.

220 करोड़ डोज लगाए गए

जानकारी के मुताबिक कोरोना मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ यानी 4,49,71,469 दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.06 फीसदी रह गया है। साथ ही बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

Weather Update: दिल्ली का मौसम आज रहेगा ठंडा, उत्तर भारत में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल

Tags

beijing covid casescaseschina covid caseschina new covid casescovid 19covid 19 cases in india liveCOVID casescovid cases chinaCovid Cases in Indiacovid cases in india in last 24 hourscovid-19 casescovid-19 cases in indiacovid-19 cases up by 42%COVID-19 pandemicdaily average of covid-19 casesindia covid casesindia covid cases todayIndia Covid-19 Casesph daily average of covid-19 casessoaring covid-19 cases
विज्ञापन