नई दिल्ली: देश में लगातार 2 दिन नए मामलों में बढ़ोतरी नजर आई। हालांकि आज मंगलवार को 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले हफ्ते गुरुवार को यह संख्या 12 हजार से ज्यादा थी। केंद्रीय […]
नई दिल्ली: देश में लगातार 2 दिन नए मामलों में बढ़ोतरी नजर आई। हालांकि आज मंगलवार को 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले हफ्ते गुरुवार को यह संख्या 12 हजार से ज्यादा थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में शुक्रवार की सुबह तक कोविड के सक्रिय मामले 66 हजार 170 तक पहुंच गए हैं। बता दें कि इतने लोग संक्रमित होने के बाद या तो हॉस्पिटल में भर्ती हैं या फिर घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि 24 घंटे में लगभग 11,692 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मामले की संख्या 4.48 करोड़ पहुंच गई है। इन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते शुक्रवार को 28 मौतें हुईं। इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई है। इतना ही नहीं सबसे अधिक कोरोना केरल को प्रभावित कर रहा है। बता दें केरल में कोरोना से 9 मौतें हुई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 7 महीने में सबसे अधिक मौतें (40) गुरुवार को हुई थीं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। साथ ही 4,42,72,256 मरीजों ने कोविड से जंग जीत ली है। बता दें मृत्यु दर 1.18 फीसदी, जबकि रिकवरी दर 98.67 फीसदी दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अब तक कोरोना टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते नजर आए है। राजधानी में रोजाना एक हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में भी कोविड के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल