नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता एवं मंत्री सत्येन्द्र जैन को लेकर हो रहा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान जैन ने विशेष अदालत का रुख करके जेल प्रशासन के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। जैन की इस याचिका को लेकर अदालत का रुख तिहाड़ जेल प्रशासन को लेकर सख्त हो गया है और प्रशासन से जवाब मांगते हुए जैन की याचिका पर आज सुनवाई करने की बात की गई है।
विशेष अदालत का रुख करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता एवं मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका में जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, जेल में उन्हे संतुलित आहार प्राप्त नहीं हो रहा है उन्हे फल एवं मेवों से वंचित रखा जा रहा है। संतुलित आहार न देने का आरोप लगाते हुए जैन ने जेल प्रशासन पर एक और गंभीर आरोप लगाया है, उन्होने कहा है कि, जेल प्रशासन का एजेंडा कुछ और ही है।
अदालत ने जैन को जिल में मिलने वाले भोजन को लेकर जेल प्रशासन ने आज गुरुवार तक जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही अदालत ने निर्देश दिए हैं कि जैन जब जेल गए थे तो उनका वजन कितना था अब कितना है और बीच में कितना रहा, इन सभी सवालों के जवाब आज जेल प्रशासन द्वारा अदालत के समक्ष पेश किए जाने हैं। साथ ही अदालत ने कहा कि जैन को भोजन मे सब्ज़ियां, फल एवं मेवे बंद करने का आदेश कब और किसने दिया?
लंबे समय से आम आदमी पार्टी के मंत्री एवं नेता सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग के केस के चलते जेल में हैं, उसके बाद भी वह विवादों का केंद्र बन जाते हैं, कुछ समय पहले जेल की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा रिलीज की गई थी, जिसके चलते सत्येंद्र जैन ने अदालत से गुहार लगाई है की जेल की सीसीटीवी वीडियो किसने लीक करवाई है, इसके पीछे किसका हाथ है इसकी भी जांच होनी चाहिए।
हम आपको बता दें कि, जेल के सीसीटीवी से लीक वीडियो में सत्येंद्र जैन को परोसा हुआ भोजन दिखाई दे रहा है, जिसमें वह मेवे एवं फल खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके आधार पर यह जांच करना आसान हो जाएगा कि, जेल प्रशासन क्या वाकई में उन्हे संतुलित आहार प्राप्त कराने में असमर्थ है जहाँ जैन ने अपना वज़न कम होने की दुहाई दी है वहीं उनके वज़न में हुए इज़ाफे की भी कथित सूचना सामने आ रही है।
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…