आजम खान के खिलाफ 2019 हेट स्पीच मामले में MP MLA कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

रामपुर: सपा नेता आजम खान के खिलाफ साल 2019 हेट स्पीच मामले में एमपी एमएलए कोर्ट आज शनिवार (15 जुलाई) को फैसला सुनाएगी. बता दें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आजम खान ने एक सभा को संबोधित करने के समय हेट स्पीच दी थी.

आजम खान के खिलाफ हेट स्पीच देने का मामला

दरअसल आज़म खान पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के दौरान हेट स्पीच दी थी. वहीं जनसभा में सीएम और तत्कालीन जिलाधिकारी के साथ कई अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए गए. बता दें साल 2019 के चुनाव में आजम खान खुद रामपुर लोकसभा से प्रत्याशी थे. सपा नेता के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया गया था.

जानें पूरा मामला

चुनाव प्रचार के दौरान आज़म खान का भड़काऊ भाषण देने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. बात दें कि इस मामले में तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग पर निशाना साधने हुए भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

DELHI : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से हालात का लिया जायजा

Tags

2019 hate speech caseacquitted in hate speech caseazam khan acquitted in hate speech caseAzam Khan caseazam khan convicted in hate speech casesazam khan hate speechAzam Khan Hate Speech Caseazam khan hate speech case verdictazam khan inflammatory speech caseazam khan latest speech
विज्ञापन