Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नमाजियों को लात मारकर हटाने वाले पुलिसवाले पर कोर्ट ने दिखाई सख्ती, डीसीपी से मांगी पूरी रिपोर्ट

नमाजियों को लात मारकर हटाने वाले पुलिसवाले पर कोर्ट ने दिखाई सख्ती, डीसीपी से मांगी पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के सराय रेहिल्‍ला थाना के अंतर्गत आने वाले इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ने के दौरान एक नमाजी को कथित रूप से लात से मारने का मामला कोर्ट तक पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय अदालत इस मामले पर 1 मई को सुनवाई करने वाली है। इस संबंध में उत्तर दिल्ली […]

Advertisement
नमाजियों को लात मारकर हटाने वाले पुलिसवाले पर कोर्ट ने दिखाई सख्ती, डीसीपी से मांगी पूरी रिपोर्ट
  • March 17, 2024 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली के सराय रेहिल्‍ला थाना के अंतर्गत आने वाले इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ने के दौरान एक नमाजी को कथित रूप से लात से मारने का मामला कोर्ट तक पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय अदालत इस मामले पर 1 मई को सुनवाई करने वाली है। इस संबंध में उत्तर दिल्ली के डीसीपी (DCP) मनोज कुमार मीणा से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।

नमाजी को लात मारने का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि पिछले शुक्रवार( 8 मार्च ) को मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्‍या में मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आए थे। ऐसे में भीड़ के चलते कुछ लोग मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने लगे, इससे सड़क पर जाम की स्थिती बन गई। जिसे देखते हुए एसआई ने उन्हें लात मारते हुए वहां से भगाने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

एसआई को किया गया सस्पेंड

वहीं जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में इस मामले पर 1 मई को अगली सुनवाई की जाएगी। इस बाबत कोर्ट ने इंद्रलोक के संबंधित डीसीपी (DCP) से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार 8 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मक्की जामा मस्जिद के पास नमाज अदा कर रहे लोगों को एक कथित रूप से एसआई एसआई मनोज कुमार तोमर लात मारते हुए दिख रहा था। जिसे लेकर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद आरोपी एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। फिलहाल इस घटना को लेकर मामले की जांच चल रही है।

Advertisement