नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की रिमांड सोमवार को समाप्त हो रही थी। ऐसे में ईडी ने उनको राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया तथा कोर्ट से सीएम केजरीवाल की रिमांड न बढ़ाकर उनको न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। ईडी ने अदालत से कहा कि ज़रूरत होगी तो बाद में फिर रिमांड मांग लेंगे। इस मामले में ईडी की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल केवल गोलमोल जवाब दे रहे हैं। वो केवल कह रहे हैं मुझे नहीं पता, मुझे नहीं पता।
सीएम अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने अदालत से केजरीवाल को तीन किताबें पढ़ने की अनुमति देने के लिए आवेदन किया है। बता दें कि ये किताबें भगवद् गीता, रामायण और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ है।
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…